RJD leader Tejashwi Yadav, who is leading the opposition grand alliance in Bihar, has hit back at Prime Minister Narendra Modi. Without naming anyone, he said, 'How will the Crown Prince of Jungle Raj' take Bihar forward. Now a day after PM Modi's rally, RJD leader Tejashwi Yadav has hit back. Tejashwi said that he is the PM of the country, he can speak anything. But they should also speak on issues like poverty, hunger, unemployment, migration.
बिहार में विपक्षी महागठबंधन की अगुवाई कर रहे rjd नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुजप्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए rjd पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था 'जंगलराज के युवराज' बिहार को आगे कैसे ले जाएंगे। अब पीएम मोदी की रैली के एक दिन बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि वो देश के PM हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन उन्हें गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों पर भी उन्हें बोलना चाहिए
#BiharElection2020 #PMModi #TejashwiYadav